जिला में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बीआर दर्शन | बक्सर
जिला के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं कई अन्य जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह यादव मोड़ और बारा मोड़ के बीच एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यूपी के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी खरपतु गुप्ता (55) अपनी पत्नी राधिका देवी (45) और अन्य ग्रामीणों के साथ पंचकोसी मेले के लिट्टी-चोखा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। यादव मोड़ और बारा मोड़ के बीच चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
डायल-112 पुलिस टीम ने घायलों को चौसा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सभी को बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान खरपतु गुप्ता की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त ऑटो जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। वहीं दूसरी तरफ नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर में रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक अज्ञात युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना आरा रोड पर काली मंदिर के पास हुई। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, युवक भोजपुर चौक से आरा रोड की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।