चौसा में सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव, एसी बोगी के टूटे शीशे
बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के चौसा स्टेशन पर डाउन सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव से ट्रेन के तीन एसी बोगी का शीशा टूट गया। घटना की सूचना स्थानीय जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। हालांकि ट्रेन बक्सर से निकल गई। पथराव में किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। पथराव के कारण यात्रा कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर रेलखंड के चौसा स्टेशन पर शाम को पैसेंजर ट्रेन काे रोका गया था। पैसेंजर ट्रेन को रोक एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को निकाला जा रहा था। काफी देर तक पैसेंजर ट्रेन के रुकने से उसमें यात्रा कर रहे यात्री गुस्सा हो गए। उसी दौरान सिकंदराबाद- दानापुर सुपरफास्ट ट्रेन को निकाला जा रहा था। ट्रेन ज्योंही चौसा स्टेशन से निकल रही थी उसी समय कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। पत्थर से ट्रेन के एसी बोगी के बी-2, बी-4 और बी-5 का शीशा टूट गया। अचानक से ट्रेन पर पथराव होनें से यात्रा कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गया। यात्रियों ने इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों को दिया। वहीं घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही उक्त बोगी में यात्रा कर रहे यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि काफी देर तक पैसेंजर ट्रेन को चौसा में शंट किये जाने से यात्री गुस्सा हो गए थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि ट्रेनों पर पथराव करना कानूनन अपराध है। पथराव से किसी यात्री को गंभीर चोट आ सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है।