चापाकल गलाने के दौरान पाईप में आया करंट, दो की मौत तीन जख्मी
मुरार थाना क्षेत्र के मसरिंहा गांव में हुआ दर्दनाक हादसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
बीआर दर्शन। बक्सर
मुरार थाना के मसरिहां गांव में रविवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। घर में चापाकल गलाने के लिए लोहे का पाइप डाला जा रहा था। उसके उपर से बिजली का तार गुजर रहा है। उपर गुजर रहे बिजली के तार में लोहे का पाइप जा सटा। करंट के चपेट में आने से दो की मौत हो गई वहीं तीन जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई में कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व बीडीसी सच्चिदानंद साह के घर चापाकल गलाने काम किया जा रहा था। घर के अंटू साह व पलंबर मनोज राम के साथ धनराज राम, मेघनाथ राम व अन्य काम में लगे थे। पाइप जमीन में गलाने के दौरान बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गए। जिसमें अंटु साह और मनोज राम की मौत मौके पर हो गई। करंट लगने से साथ में काम कर रहे अन्य तीन लोग भी जख्मी हो गए। सूचना के अनुसार पलम्बर मनोज मठिला गांव का रहने वाला था। घटना के बाद मृतक के परिवार के साथ दोनों गांव में मातम पसर गया। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मुरार थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि तीन जख्मियों का इलाज चल रहा है। जख्मी खतरे से बाहर है।