गहने और पैसा चाेरी के शक में कर दिया ममेरे भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के धाेबीघाट में हुए युवक हत्याकांड का खुलासा गुरुवार काे पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में मृतक के फुफेरे भाई समेत तीन काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकाें के पास से माेबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनाें काे जेल भेज दिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने गुरुवार काे टाउन थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दाैरान बताया कि 18 दिसम्बर की सुबह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के संताेष ओझा के पुत्र रामेश्वर ओझा काे जख्मी अवस्था में धाेबीघाट गली नंबर छह में पाया गया था। युवक काे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसकी माैत हाे गई थी। मृतक के पिता ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस की जांच में मृतक के फुफेरे भाई पर शक हुआ।
पुलिस ने फुफेरे भाई काे हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरु कर दी। पूछताछ के दाैरान युवक ने बताया कि घर से पैसा और गहनाें की चाेरी के शक में अपने दाेस्ताें के साथ मिलकर रामेश्वर के साथ मारपीट किया था। जिससे उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने जानकारी के आधार पर तत्काल नई बाजार में रहने वाले बृजबिहारी मिश्रा के पुत्र आदित्य मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा के साथ चीनी मिल के रणधीर कुमार के पुत्र पवन कुमार और साेहनीपट्टी के रामप्रवेश यादव के पुत्र मुकेश यादव काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके पास से तीन माेबाइल फाेन बरामद किया है।
पुलिस माेबाइल फाेन के आधार पर मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि तीनाें के खिलाफ तकनिकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की गई है। मारपीट में शामिल अभिषेक ओझा, गाेपाल यादव और राजा यादव फरार बताए जा रहे है। एसडीपीओ ने बताया कि फरार सभी काे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के साथ नंगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार, टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई संजय विकास त्रिपाठी के साथ पुलिस जवान थे।