कैमूर में फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाला युवक चाैसा से गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
पुलिस की वर्दी पहनकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देने वाला एक ठग शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बारा मोड़ निवासी धीरेंद्र खरवार उर्फ मंगरू काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अाराेपी काे पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टी की।
मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर जिले के कुदरा थाना में वर्ष 2024 में अाराेपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया था। उस पर आरोप है कि उसने खुद को दारोगा बताकर करीब 10 युवकों से 15 लाख रुपये की ठगी की थी। मामले में खनेठी गांव निवासी संजय प्रसाद गुप्ता ने कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धीरेंद्र पुलिस वर्दी में लोगों से मिलता था और खुद को पदस्थापित दरोगा बताकर नौकरी दिलाने का दावा करता था। उसकी चाल-ढाल और बातचीत का तरीका ऐसा था कि लोग उसे असली पुलिसकर्मी समझ बैठते थे। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कुदरा पुलिस चौसा पहुंची और स्थानीय थाना की मदद से उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कुदरा ले जाया गया। कुदरा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि उसने बक्सर जिले में भी कई युवकों से इसी तरह ठगी की है, हालांकि अभी तक यहां किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पर कैमूर में फर्जी दरोगा बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला दर्ज था।