कुत्ते के भौंकने पर युवक ने की अश्लील हरकत, सीसीटीवी के सामने पैंट उतार किए गंदे इशारे
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के सोहनी पट्टी मोहल्ले में गुरुवार को हुई एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को चौंका दिया। एक युवक कुत्ते के भुंकने पर उक्त घर के सामने गलत हरकत करने लगा। युवक की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गया। युवक की हरकत देख गृहस्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक व्यवहार न्यायालय में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिवक्ता के घर के बाहर गुरुवार को तीन युवक खड़े थे। युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। जिसमें एक स्थानीय युवक था, जबकि दो अन्य बाइक पर आए थे। युवकों को देख अधिवक्ता के घर में मौजूद कुत्ते ने भौंकना शुरू किया। कुत्ते के भौंकने पर बातचीत कर रहे एक युवक ने अपनी पैंट उतार कर अश्लील हरकतें करने लगा। हालांकि युवक कुछ देर बाद, पैंट पहन ली और बातचीत फिर से शुरू कर दी। कुत्ते के दोबारा भौंकने पर युवक ने अपनी हरकत दोहराई। यह घटना कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई। एक महिला ने युवक की हरकत देखा तो उसे ऐसा करने से मना किया। लेकिन युवक महिला से ही बहस करने लगा। कुछ पल के बाद वह अपने साथी के साथ बाइक पर चला गया, जबकि दूसरा साथी मोहल्ले के दूसरी दिशा में निकल गया। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इस मामले की जानकारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।