हथकड़ी समेत फरार हुआ युवक, औद्योगिक थाना पुलिस ने पकड़ा
उत्पाद पुलिस ने जहाज घाट के समीप किया था गिरफ्तार उत्पाद पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, औद्योगिक पुलिस ने पकड़ा

बीआर दर्शन। बक्सर
उत्पाद पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार युवक को औद्योगिक थाना पुलिस ने पकड़ लिया। औद्योगिक थाना पुलिस ने युवक को उत्पाद पुलिस के हवाले कर दिया। उत्पाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को कोर्ट में प्रस्तुत किया।
औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हरिकिशुनपुर गांव के समीप हाथ में हथकड़ी लगा हुआ देखा गया। औद्योगिक थाना पुलिस ने तत्काल घटना की जांच में जुट गई। सूचना मिली कि उत्पाद पुलिस के गिरफ्त से एक युवक हथकड़ी समेत फरार हुआ था। तत्काल औद्योगिक थाना पुलिस ने तत्काल हरिकिशुनपुर गांव के समीप छापेमारी कर युवक को पकड़ लिया। युवक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भितिहरा गांव के बब्लु कुमार उर्फ रत्नेश पांडेय है। युवक को उत्पाद पुलिस ने शराब के नशे में जहाज घाट के समीप से पकड़ा था। युवक जेल जाने के डर से उत्पाद पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत युवक फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर युवक को दुबारा पकड़ा गया। उत्पाद पुलिस ने युवक को पूछताछ के बाद कार्रवाई के लिए उत्पाद पुलिस को सौंप दिया।