कलंक ! शराब के खेल में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत पांच पर एफआईआर, छह निलंबित, दाे गए जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
शराब के खेल में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत छह पुलिस कर्मियाें पर एसपी मनीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियाें पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं ब्रह्मपुर थाना में तैनात एक दाराेगा और सिपाही काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी के कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया है। एसपी थाना में कार्यरत अन्य सभी पुलिसकर्मियाें काे जल्द हटाने की बात भी कही।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि साेमवार काे गुप्त सूचना मिली कि पिछले दिनों पुरवा में शराब से भरी पकड़ी गई ट्रक का कुछ पेटी शराब मालखाने में जब्त न करते हुए दूसरे कमरे में रखा गया है।
जांच के दौरान एसपी ने सत्य पाते हुए की कार्रवाई
एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी काे जांच का निर्देश दिया। जांच में मामला सत्य मिलते ही एसपी खुद थाना पहुंच गए। एसपी ने माैके पर पहुंच शिकायत की जांच की और सत्य पाया। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैद्यनाथ चाैधरी, पुलिस अवर निरीक्षक कुंवर कन्हैया प्रसाद, पीटीसी विकास कुमार, चाैकीदार शशिकांत यादव और रवि शंकर राय के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में ही एफआईआर दर्ज कराया। एसपी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हए दाराेग कुंवर कन्हैया प्रसाद और पीटीसी विकास कुमार काे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि एक अन्य एसआई काे भी मामले में दाेषी पाते हुए निलंबित किया गया है। एसपी के कार्रवाई के बाद जिला में हड़कम्प मच गया। एसपी ने बताया कि गलत तरीके से कार्य करने वालाें काे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
12 सितम्बर काे पकड़ी गई थी शराब से भरी ट्रक
ब्रह्मपुर पुलिस ने 12 सितम्बर काे पुरवा गांव के समीप एक कंटेनर शराब पकड़ी थी। पुलिस ने करीब 40 लाख की शराब पकड़ी थी। कंटेनर में करीब 480 पेटी शराब की उस वक्त पुलिस ने बताई थी। सूत्रों के मुताबिक कंटेनर में 500 पेटी शराब था। उसी में से 20 पेटी शराब काे गायब कर दिया गया था। जिसमें से एसपी के जांच में थाना के एक अन्य कमरे में रखा पाया गया। इसके बाद एसपी ने तत्काल बड़ी कार्रवाई कर दी।
शराब के नशे में गाली देते चाैकीदार का वीडियाे हुआ था वायरल
चार दिन पूर्व रामदास राय डेरा ओपी में तैनात चाैकीदार मदन राय का वीडियाे कथित ताैर पर शराब पीकर हंगामा करते हुए वायरल हुआ था। चाैकीदार वीडियाे में गालीगलाैज और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था। बित, दाे गए जेल