शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से बक्सर के एक शिक्षक की मौत, तीन को किया गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार की रात शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव के एक व्यक्ति की गोली लग गई। अफरातफरी के बीच घायल को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव के स्व विजय बहादुर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार सिंह के रूप में हुई।

मृतक के भाई चंदन कुमार गौतम ने बताया कि वे लोग मामा की लड़की की शादी में शामिल होने आए थे। जयमाला के वक्त हुई हर्ष फायरिंग में नंदन सिंह को गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई।

जानकारी के अनुसार शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में हर्ष कुमार सिंह की बहन की शादी थी। बारात कंचनपुर (धौड़ाढ़ थाना क्षेत्र) से आई थी। समारोह के दौरान कुछ लोगों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग के दौरान गोली नंदन सिंह को जा लगी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उपयोग की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए हैं। इसके अलावा फरार आरोपियों एवं सहयोगियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।




