करंट के चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत, मचा कोहराम
बीआर दर्शन | बक्सर
जिले के केसठ गांव के वार्ड 3 में रविवार को करंट के चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। धारा प्रवाहित बिजली की सर्विस तार की चपेट में आने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के मुताबिक केसठ गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी गणेश पासवान का पुत्र वीपी कुमार सुबह लघुशंका करने घर से बाहर गया था। तभी बिजली की सर्विस तार के संपर्क में आ गया। तार की चपेट में आने से वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। आस-पास के लोगों ने देखा और तुरंत उसे उठाकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया और मां असरीफ देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।मृतक वीपी कुमार अपने पांच भाई-बहनों में चौथे स्थान पर था और घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभालने के लिए अंडे की दुकान चलाता था।पंचायत के मुखिया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के जेई से बात कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।