ओझा बरांव में बुजुर्ग की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में बुजुर्ग गुप्तेश्वर ओझा की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक के पुत्र जमीन विवाद में लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
मृतक के पुत्र नरेंद्र ओझा ने पुलिस को बताया कि रविवार को मैं दवा लाने गया था, जबकि मेरे पिताजी और मां दलान में बैठी थी। दोपहर करीब 1.30 बजे मैं दवा लेकर लौट रहा था। गांव के बाहर स्कूल के पास मेरे दो अन्य भाई ब्रह्मेश्वर ओझा और राधे रमन ओझा भी खड़े थे। वहां से मेरा घर दिखाई पड़ता है। हम लोगों ने देखा कि गांव के ही कुछ लोग हाथ में लाठी डंडा तथा धारदार हथियार लिए खेत के रास्ते कहीं भाग रहे थे। जब हम लोग अपने दरवाजे पर पहुंचे तो देखा की मां विलाप कर रही है और पिताजी की मौत हो चुकी है। मां ने बताया कि उन्हीं लोगों ने पिताजी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। इसके बाद हम लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। नरेन्द्र का कहना है कि सच्चिदा ओझा के परिवार से हमलोगों का पुराना जमीन विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।
मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों में पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ दो माह पहले दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष शनिवार को जनता दरबार में थाना में आए थे। थानाध्यक्ष की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि गुप्तेश्वर की मौत कैसे हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।