ऑपरेशन अमानत के तहत रेल यात्री का लाैटाया गया समान
बीआर दर्शन | बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत ट्रेन में छुटे समान काे रेलयात्री काे लाैटाया गया। पर्स मिलने के बाद रेलयात्री ने आरपीएफ के प्रति आभार जताया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर ऑपरेशन अमानत चलाया जा रहा है। 8 दिसम्बर काे गरीब रथ एक्सप्रेस के काेच संख्या G5 के सीट नंबर 66 पर यात्री अमित कुमार का काले रंग का पर्स छूटने का मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज मिलने पर जिसे रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के आरक्षी करण सिंह के द्वारा पर्स काे सुरक्षित बरामद किया गया। गुरुवार काे यात्री के उपस्थित होने पर उनकी उचित पहचान कर उन्हें सुपुर्द किया गया। यात्री द्वारा बताया गया कि मेरे पर्स के अंदर जरूरी कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नगद पैसे रखा हुआ था। आरपीएफ के द्वारा सकुशल पर्स मिलने के बाद यात्री ने धन्यवाद देते हुए उनके कार्याें की सराहना किया।