एसपी कार्यालय पहुंच भीम आर्मी के सदस्यों ने किया प्रदर्शन, डीआईयू प्रभारी पर कार्रवाई का किया मांग
बीआर दर्शन | बक्सर
भीम आर्मी के सदस्यों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष बब्लु कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच गए थे। भीम आर्मी के सदस्यों ने डीआईयू के प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। भीम आर्मी के सदस्यों ने एसपी मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 27 अक्टुबर की रात्रि डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी दो जवानों के साथ उनके दरवाजे पर पहुंच गए। पुलिस वालों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए हिरासत में ले लिया। मारपीट के दौरान उनकी अंगुली भी टुट गई। डीआईयू ने उन्हें अम्बेडकर चौक के समीप सिमरी पुलिस के हवाले कर दिया था। भीम आर्मी के सदस्यों ने विभिन्न थाना में दर्ज एससीएसटी के मामलों में तत्काल सुनवाई करने की मांग किया। बताया जाता है कि सिमरी पुलिस बड़का सिंहनपुरा में हुए बैंक लूटकांड में पूछताछ के लिए ले गई थी।