एनएच पर गैस कंटेनर और पानी टैंकर में टक्कर, लगी आग
बीआर दर्शन | बक्सर
राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर और पानी के टैंकर में टक्कर हो गई। टक्कर से गैस कंटेनर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंच आग पर काबू पाया। कंटेनर चालक को मामूली चोटें आईं, और उसे भोजपुर जिले के शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गैस कंटेनर बक्सर की ओर तेज गति से आ रहा था। देवकुली के पास NHAI के पानी टैंकर से टक्कर होने के बाद कंटेनर के इंजन में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और लोग डर के कारण कंटेनर के पास जाने से हिचकिचा रहे थे। गैस कंटेनर खाली होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। उसे प्राथमिक उपचार के लिए शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे। दो अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि NHAI का पानी टैंकर पौधों की सिंचाई कर रहा था, तभी कंटेनर से टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।