उड़ीसा का कुख्यात गुगली गैंग का सरगना माइकल आकाश बक्सर में गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
उड़ीसा और झारखंड के सिरदर्द गुगली गैंग का सरगना बक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोरान सराय पुलिस ने गुरुवार की शाम उड़ीसा के कुख्यात गूगली गैंग के सरगना माइकल आकाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी ज्वेलर्स से रुपये और कागजात से भरा बैग झपटकर भागने के दौरान पुलिस ने किया। गिरफ्तारी की भनक लगते ही उसके अन्य साथी फरार हो गए। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। माइकल के खिलाफ विभिन्न राज्यों में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि ज्वेलरी दुकानदार मदन प्रसाद वर्मा दुकान बंद कर रहे थे। उन्होंने 12 हजार रुपये और कागजात वाला बैग काउंटर पर रखा। जैसे ही अंदर चाबी लेने गए, तभी मौका देखते ही माइकल बैग लेकर भागने लगा। दुकानदार ने शोर मचाते हुए पीछा करना शुरू किया।इसी बीच सामने मौजूद डायल-112 की पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। माइकल के साथ उसका साथी हाई स्पीड हानेेंट बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहा था, लेकिन गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार हो गया।


कोरान सराय थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि माइकल उड़ीसा, बंगाल और झारखंड में छह से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित है। कई मामलों में फरार या जमानत पर चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से गिरोह के सदस्य नावानगर में फेरीवाले बनकर किराए के कमरे में रह रहे थे ताकि पहचान छिपी रहे। उनके कमरे से पुलिस ने दो बाइक और रोल गोल्ड के कई आभूषण बरामद किए हैं।




