आरपीएफ ने बचाई रिटायर्ड रेलकर्मी की जान, होने लगी सराहना
बीआर दर्शन | बक्सर
आरपीएफ के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए हार्ट अटैक आने के बाद रेलवे प्लेटफार्म के एस्केलेटर पर गिरकर बेहोश होकर गिरे रिटायर्ड रेल कर्मी की जान बचा ली। लोगों ने वृद्ध की जान बचाने के लिए आरपीएफ की सराहना की और कहा कि आज अगर उक्त व्यक्ति को त्वरित सहायता नहीं मिलती तो उनकी मौत निश्चित थी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार को प्लेटफार्म संख्या दो पर लगे एस्केलेटर पर एक वृद्ध व्यक्ति जिनकी उम्र तकरीबन 65 वर्ष थी, चढ़ने के क्रम में असंतुलित होकर गिर गए। गिरने के साथ ही वह बेहोश हो गए। प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों के द्वारा आरपीएफ पोस्ट पर इसकी सूचना दी गई।
ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश चौधरी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सीपीआर दिया इसके बाद व्यक्ति को धीरे-धीरे होश आने लगा। पूर्ण रूप से होश में आने के बाद उन्हें उठाकर बैठाया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी पहचान नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल वार्ड संख्या-34 के निवासी रिटायर्ड लोको पायलट विनोद कुमार सिंह के रूप में बताई। जिसके बाद उनके पुत्र शशि कुमार को सूचना दी गई। पुत्र के पहुंचने पर उन्हें सारी जानकारी दी गई। उन्होंने आरपीएफ को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।