आरपीएफ ने चोरी के दो मोबाइल के साथ एक को किया गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ ने चोरी के दो मोबाइल के साथ एक चोर को पकड़ लिया। आरपीएफ ने पकड़ें गए मोबाइल चोर से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म नंबर एक पर चार्जिंग प्वाइंट के पास देखा गया। पूछने पर उसके पास प्लेटफार्म पर आने का कोई उचित कारण नहीं था। आरपीएफ को देखते ही युवक अपने पेट के पास कुछ छुपाने लगा । गश्ती दल द्वारा तलाशी लेने पर 02 मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसका लॉक युवक नही खोल पाया। आरपीएफ टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक भोजपुर जिला के सेमरिया गांव के नारायण यादव है। मोबाइल पूर्वी चंपारण के रहने वाले यात्री का था। यात्री आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर की यात्रा कर रहा था इसी क्रम में मोबाइल चोरी हुआ था। आपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान में एसआई दिनेश चौधरी, एएसआई रमेश सिंह व जीआरपी के सिपाही रंजय कुमार शामिल थे।