असामाजिक तत्वाें ने यातायात सिपाही काे पीटा, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
छठ पूजा के दाैरान ड्यूटी पर तैनात यातायात सिपाही काे असामाजिक तत्वाें ने पीट दिया। सिपाही का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मारपीट की घटना काे लेकर टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यातायात थाने में तैनात सिपाही सुधीर कुमार राय की ड्यूटी नाथबाबा घाट के पास थी। वहीं बाइक सवार उनसे उलझ गया। बाइक सवार और सिपाही में बकझक हो रही थी कि एक कार पर सवार कुछ युवक पहुंचे और श्री राय के साथ मारपीट करने लगे। आम लोगों की भीड़ होने लगी तो सभी भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी जवान काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है युवकाें ने सिपाही की वर्दी तक फाड़ डाली। मारपीट के दाैरान माैके पर अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। सिपाही के बयान पर बाइक और कार सवारों व अन्य के खिलाफ टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आराेपिताें काे गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।