अखिलेश हत्याकांड का एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में 30 अक्टूबर को हुए युवक की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केसठ गांव के अखिलेश तिवारी हत्याकांड का आरोपी जयपुर राजस्थान में हैै। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते नावानगर पुलिस जयपुर पहुंची। जहां स्थानीय पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से एक आरोपी अनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। फरार हत्यारोपी अनिल तिवारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को सुबह मिल से चावल लेकर घर आ रहे अखिलेश तिवारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मृतक के पिता चन्द्रकांत तिवारी ने सुनील तिवारी, अनिल तिवारी और प्रवीण तिवारी समेत छह लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।हत्या के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गये थे। जिसमे से एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।