अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के समापन पर अस्पताल में मरीजाें दैनिक उपयाेग की वस्तुएं
बीआर दर्शन | बक्सर
अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पखवारा के समापन के माैके पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दाैरान सदर अस्पताल में आए बुजुर्ग मरीजाें काे स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए नियमित जांच का सलाह दिया गया।
कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए सिविल सर्जन डाॅ. एससी सिन्हा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस एक अक्टुबर से 14 अक्टुबर तक मनाया जाता है। सरकार के द्वारा बुजुर्ग मरीजाें के बेहतर सुविधा काे लेकर समय-समय पर निर्देश दिया जाता है। बुजुर्गाें काे कई बीमारियां घेर लेती है। ऐसे में उनका देखभाल सही तरीके से हाेना चाहिए। बुजुर्गाें काे नियमित ताैर पर अपने सेहत की जांच करानी चाहिए। साेमवार काे आयोजित कार्यक्रम के दाैरान सदर अस्पताल में पहुंचे बुजुर्ग मरीजाें के बीपी, शुगर, श्वांस राेग, गठिया समेत कई अन्य राेगाें का जांच किया गया। जांच के बाद मरीजाें काे दवा दिया गया। सिविल सर्जन ने 23 बुजुर्ग मरीजाें काे छड़ी, टाॅर्च समेत अन्य दैनिक उपयाेग की वस्तुएं वितरित किया गया। इस दाैरान फिजियाेथेरेपिस्ट डाॅ. राजेश कुमार ने स्वस्थ्य रहने के तरीके बुजुर्ग मरीजाें काे बताया। माैके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. आरके गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार, डाॅ. अरुण कुमार, कृति पांडेय, अनुराधा, दिवेश सेन, ब्रजेश, शिवालिका थे।