अंकित हत्याकांड का हुआ खुलासा, प्रेमिका के ममेरे भाई ने दोस्त के मिल की थी हत्या
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना पुलिस ने तियरा के अंकित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या का मुख्य आरोपी अभी फरार है। फरार आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि तियरा गांव के राधेश्याम सिंह ने 25 अगस्त को अपने पुत्र अंकित के गायब होने की सूचना राजपुर थाना में दर्ज कराई थी। 26 अगस्त को तियरा – बहुआरा नहर पर अज्ञात युवक का शव मिला जिसकी पहचान अंकित के रूप में हुई थी। अंकित के गले पर चाकू से वार किया गया था। तत्तकालीन एसपी मनीष कुमार ने टीम का गठन कर हत्याकांड के उद्भेदन का निर्देश दिया था। गठित टीम ने सीसीटीवी, मोबाइल और मानवीय सूचना के आधार पर धनसोई थाना क्षेत्र के जगमनपुर गांव के निर्मल पाठक के पुत्र प्रेमचंद पाठक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने हत्या का राज पुलिस के सामने खोल दिया। उसने पुलिस को बताया कि मृतक गांव के ही एक युवती से प्रेम करता था। प्रेमिका के ममेरे भाई धनसोई थाना क्षेत्र के ही दुल्फा निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र सोनु ने हत्या किया है। उसने हत्या में सोनु की मदद किया था। एसडीपीओ ने बताया कि प्रेमचंद के खिलाफ धनसोई थाना में भी पूर्व से दो मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ के साथ राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन अली के साथ पुलिस बल के जवान थे।